मस्तूरी के मजदूर की रतनपुर के क्वारंटाइन सेंटर में मौत 

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 55 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई है। वृद्ध जागेश्वर यादव रतनपुर शासकीय महामाया विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था, इस दौरान ही जागेश्वर की मौत हो गई है।

बताया जा रहा मजदूर मस्तूरी के मानिकचौरी का रहने वाला है । जागेश्वर यादव 13 जून को लखनऊ से वापस आया था । मजदूर जागेश्वर यादव मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया है।

See also  मुख्यमंत्री के आने से पहले आपस में भिड़े कांग्रेसी, वरिष्ठ कांग्रेसी का पकड़ा कलर, मचा बवाल