Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिले के पलारी थाने के छेरकाडीह गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। जिसमें माता-पिता समेत एक बच्चा शामिल है |

घटना देर रात की है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है | मृतकों में पिता यशवंत साहू 42 वर्ष माता महेश्वरी साहू 38 और पुत्र देवेंद्र 15 वर्ष शामिल है |

पलारी से महेश ढीढी की रिपोर्ट












