घर बैठे निकाल सकते हैं खसरा खतौनी, जाने कैसे, सरकार ने वेबसाइट किया है लांच

0
1877

ऑनलाइन खसरा खतौनी कैसे निकाले : आज हम आपको इस आर्टिकल में जमीन से संबंधित नई जानकारी देंगे। हम आपको इस आर्टिकल में खसरा खतौनी से संबंधित जानकारी देंगे जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों अपने जमीन या खेत का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने वेबसाइट लांच किया है जिससे घर बैठे ही जमीन का नक्शा देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। तो ऑनलाइन खसरा खतौनी कैसे निकाले इसकी सभी जानकारी इस आर्टिकल से प्राप करें।

आप सभी जानते हैं कि सरकार भारत को डिजिटल इंडिया बनाने के लिए कई प्रकार की सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है इससे नागरिक घर बैठे कई काम आसानी से के सकते हैं। इसी प्रकार अब नागरिक अपने जमीन या मकान का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। जमीन का विवरण देखने के लिए आप इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करें। इसमें खसरा डाउनलोड करने की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है। इसके लिए आप नीचे दिए जानकारी देखें।

महिलाओं को सरकार दे रही 5 लाख का लोन, वो भी बिना किसी ब्याज के, जाने कैसे मिलेगा फायदा

 

ऑनलाइन खसरा खतौनी कैसे निकाले ?

  • अगर आप जमीन का विवरण देखना चाहते हैं और अपना खसरा खतौनी डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • ऊपर दिए गए लिंक से आप भुइयाँ छत्तीसगढ़ भू – अभिलेख के होम पेज में बहुत जायेंगे।
  • अब आपको इसके ऑफिशियल के होम पेज में बहुत से विकल्प मिलेंगे जिसमे से आप नागरिक सेवाएं के अंतर्गत B1 / P11 प्राप्त करें के विकल्प को चुने।
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आप जिला , तहसील और अपना गांव सिलेक्ट करें।
  • अब इसके बाद खसरा वार में टिक करना है और कैप्चा कोड भरना है।
  • अगर आप नाम से देखना चाहते हैं तो नाम वार में टिक करके सर्च कर सकते हैं।
  • फिर खसरा क्रमांक दर्ज करना है और देखें के बटन को सिलेक्ट करें जिससे आपके सामने जमीन की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • अब आपके सामने जमीन की जानकारी खुली हुई है उसमे से आप डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी B1 के संख्या को सिलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने जानकारी ओपन होगा उसमे डाउनलोड और प्रिंट का ऑप्शन होगा उससे आप खसरा को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

सारांश -:

ऑनलाइन खसरा खतौनी निकालने के लिए आप पहले सरकार की वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in को ओपन करें। इसके बाद नागरिक सेवाएं के अंतर्गत B1 / P11 प्राप्त करें को चुने। फिर जिला , तहसील और गांव सिलेक्ट करें। इसके बाद खसरा वार में टिक करें। फिर खसरा क्रमांक डालकर देखें को चुने। इसके बादडिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी B1 को चुने। इसके बाद खसरा ओपन होगा उसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। इस प्रकार आप आसानी से खसरा खतौनी निकाल सकते हैं।

 

घर बैठे चेक करें नरेगा की हाजरी, जाने कैसे देखें मास्टर रोल