जांजगीर जिला पामगढ़ ब्लाक के राहौद पुलिस सहायता केंद्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य को लेकर कोटवारों की बैठक आयोजित की गई| जिसमें क्षेत्र में हो रहे अनैतिक कार्यों को रोकने के संबंध में चर्चा की गई | साथ ही कोटवारों को नई जिम्मेदारी भी दी गई | जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हो सके |
सहायता केंद्र प्रभारी ने बताया की जिला पुलिस कप्तान के आदेशानुसार बैठक रखी गई थी | क्षेत्र बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जाती है और बेची जाती है, जिससे आपराधिक गतिविधियाँ भी बढती जा रही है | इन सभी पर अंकुश लगाने के लिए कोटवारों की मदद ली जा रही है | उनके सुचना पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करेगी | जिससे क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रख सके | चर्चा के दौरान कोटवारों ने भी सहायता करने का आश्वासन दिया |