गलती से हुई मैसेज सेंड, फिर पिता के जवाब ने सभी को कर दिया लोटपोट

0
1950

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, इसके बारे में कुछ भी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. इनमें से कुछ चीजें बेहद इमोशनल करने वाले होती हैं, तो कुछ को देखकर इंटरनेट यूजर्स सोच में पड़ जाते हैं.

फिलहाल, ट्विटर पर बाप-बेटे के बीच वॉट्सऐप पर हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट (WhatsApp Screenshot) खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बेटे की एक बात पर पिता ने कुछ ऐसा जवाब (Father’s Epic Reaction) दिया, जिसे पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं.

हुआ यूं कि बेटे ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर (Online Food Order)करते वक्त गलती से गलत पता डाल दिया था. जिसके बाद उसने अपने पिता को यह बात बताई. इस पर पिता ने जो जवाब दिया है, वह आपको बड़ा ही जोरदार लगेगा.माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बेटे जीतू ने पिता के साथ वॉट्सऐप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो देखदे ही देखते वायरल हो गया है.

जीतू ने लिखा है, ‘मैं रोस्टेड चिकन खाने के मूड में था, लेकिन पापा ने ही मुझे रोस्ट कर दिया.’ वायरल हुई स्क्रीनशॉट के मुताबिक, स्विगी (Swiggy) पर ऑर्डर देते समय जीतू ने गलत पता डाल दिया था. लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी और उसे समय पर रिफन्ड भी मिल गया. अब यही खुशी उसने वॉट्सऐप पर अपने फैमिली ग्रुप में भी शेयर कर दी. लेकिन जीतू को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके पिता की ओर से जो जवाब आने वाला है, वह बेहद चौंका देने वाला होगा.

वॉट्सऐप ग्रुप पर हुई बातचीत के मुताबिक, जीतू ने लिखा था- ‘स्विगी से रिफंड मिल गया, वो गलत पते पर ऑर्डर हो गया था.’ इस पर जीतू के पिता ने फौरन जवाब देते हुए लिखा, तू भी गलती से ऑर्डर हुआ था, लेकिन मुझे तो रिफंड नहीं मिला? मजेदार बात ये है कि पूरी बातचीत को जीतू की मां भी देख रही थी. पति के जवाब पर उन्होंने भी खुशी के आंसू वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. अब इस पोस्ट ने इंटनरेट पर तहलका मचा दिया है. पिता के जवाब को पढ़कर यूजर्स खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और जमकर पोस्ट पर मजेदार तरीके से अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.

हालांकि, कई यूजर्स का कहना है कि ये फेक बातचीत है. इसके पीछे तर्क देते हुए उन्होंने लिखा है कि कोई भी अपने मां-बाप के साथ वॉट्सऐप ग्रुप नहीं बनाता. खैर, मसला जो भी हो लेकिन बाप-बेटे के बीच हुई इस बातचीत पर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं.