रायपुर | प्रदेश की पहली महिला सासंद मिनीमाता की स्मृति में उनके जन्मस्थली आसाम में भवन बनाया जायेगा , इसके लिए सांसद निधि से 20 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है,
गुरुघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया की अकादमी द्वारा काफी समय से यह मांग की जा रही थी , इस संबंध में अकादमी के पदाधिकारी नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम डॉ. शिव कुमार डहरिया से मांग की थी | जिस पर उन्होंने हामी भरी थी , डॉ डहरिया की अनुशंसा पर राज्य सभा सांसद माननीया छाया वर्मा जी ने अपनी निधी से आसाम में मिनीमाता स्मृति भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी है । प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया की छत्तीसगढ की प्रथम महिला सांसद व सतनामी समाज की गुरुमाता रहीं स्व. मिनीमाता जी की जन्म भूमि दौलंगाव के पास ग्राम सिकोनी जिला नागाव ( आसाम ) में इस भवन का निर्माण होगा । राज्य सभा सांसद छाया वर्मा जी ने अपने निवास पर गुरूघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष के पी. खण्डे, महासचिव डॉ.जे आर. सोनी, जिला अध्यक्ष सुदंर लाल जोगी को स्वीकृति पत्र प्रदान की