महज 80 हजार में मथुरा में बेची गई जांजगीर जिला की नाबालिग बेटी, नशीली दवा देकर लगातार किया दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर जिला की एक नाबालिग लड़की को 80 हजार रुपए में सौदा कर मथुरा में बेचने का मामला सामने आया है|  मथुरा में लड़की को नशीली दवा खिलाकर लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया | जांजगीर पुलिस ने बेचने और खरीदने वाले कुल 3 आरोपियों को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है | मामला थाना चाम्पा है | 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26.09.21 को चांपा थाना क्षेत्र के प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.09 21 को इसकी नाबालिग पुत्री अपनी सहेली के पास बिलासपुर गई थी जो दिनांक 26.09. 21 को फोन कर बताई की हेम कुमार भार्गव निवासी छाता जिला  मथुरा द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ ले आया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 369/21 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था

 महिलाओं एवं बच्चों संबंधी अपराधों की त्वरित कार्यवाही विवेचना के दौरान पीड़िता को चाइल्डलाइन केयर मथुरा के माध्यम से बरामद कर पीड़िता का कथन लिया गया जो अपने कथन में बताई की अपनी सहेली के घर जाने से पहचान की महिला आरोपी मंजू तिवारी द्वारा बहला-फुसलाकर अपने रिश्तेदार को चाय देने के बहाने आरोपी  हेम कुमार भार्गव ,हरीश भार्गव, राजू भार्गव व राम बाबू के पास ₹80000 में बिक्री कर दिया|  पीड़िता को नशे की टेबलेट खिलाकर बस से अपने गांव छाता थाना छाता जिला मथुरा ले गया|  वहां आरोपियों द्वारा पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया|  पीड़िता ने मना करने पर नशे के टेबलेट खिलाकर उसके साथ गलत करते रहे|  आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छाता जिला मथुरा टीम भेजकर आरोपी के पता तलाश कर आरोपी हेम कुमार भार्गव पिता चंद्रभान भार्गव को छाता थाना छाता जिला मथुरा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करना|  

See also  प्रधानमंत्री कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

शादी नहीं होने के कारण अपने रिश्तेदार केशव देव उर्फ केसरिया पंडित निवासी छाता को शादी के लिए लड़की तलाशने को कहा | जिस पर रिश्तेदार द्वारा बिलासपुर लेकर आए वहां मंजू तिवारी, दीपक केसरिया पंडित व रामबाबू द्वारा पीड़िता को दिखाकर ₹80000 में बेच दिया | पीड़िता के नाबालिक होने से आधार कार्ड की छाया प्रति में नाम व जन्म तिथि बदल कर फर्जी शपथ पत्र करा कर शादी करा दी |  जिसके बाद उसके साथ भेजने तथा पीड़िता द्वारा मना करने पर नशे का टेबलेट खिला कर ले जाना|  वहां पत्नी बनाकर रखकर दुष्कर्म करना बताया |  

जिस पर अपराध क्रमांक 369/21 धारा 363 366 368 370 376 354 34 भादवि 4,6,10,12 पास्को एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश हेतु एक टीम दिगर प्रांत में गया है|  संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मनीष परिहार थाना प्रभारी चांपा ,सउनि रामप्रसाद बघेल आरक्षक उमेश वैष्णव, दीपक ठाकुर, गणेश कुमार, का विशेष योगदान रहा।

See also  दिल्ली में झमाझम बारिश, यूपी-बिहार और राजस्थान में मौसम का हाल
Minor daughter of Janjgir district sold in Mathura for just 80 thousand, raped continuously by giving drugs, 3 accused arrested