जांजगीर : शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक युवती से दुष्कर्म, आरोपी के घर किया बरामद 

जांजगीर जिला में एक नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भागने और उसका शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है| आरोपी युवक के खिलाफ धारा 366, 376 भादवी 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है | घटना नैला चौकी का है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 नवम्बर को नाबालिक बालिका को आरोपी शशांक टंडन के कब्जे से बरामद किया जाकर दस्तयाब किया जाकर नाबालिक बालिका का धारा 161 जा0फौ0 के तहत कथन कराया गया जो अपने कथन में बताएं कि आरोपी शशांक टंडन द्वारा शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती दैहिक शोषण किया जिस पर प्रकरण में धारा सदर का अपराध पाए जाने पर धारा 366, 376 भादवी 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी शशांक टंडन   निवासी घोरबंधा ग्राम पंचायत खाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत दिनांक 27.11.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है|

See also  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर 9 महीने में बदले गए 578 ट्रांसफार्मर