पामगढ़ में स्कूल गई नाबालिग बालिका से बीच सड़क छेड़छाड़, लोगों ने बचाया 

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक नाबालिग बालिका स्कूल पढने गई थी| इसी दौरान एक युवक बीच सड़क उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा| जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुचे जिसे देखकर युवक फरार हो गया| शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है|
[metaslider id=152463]

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता नाबालिग बालिका अपने माता- पिता के साथ थाना उपस्थित आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.10.2023 को पीड़िता स्कूल पढ़ने गयी थी तभी आरोपी डेविड सागर द्वारा पीड़िता का हाथ को पकड़कर शादी करूंगा कहकर जबरदस्ती खींचने लगा और बुरी नियत से छेड़छाड़ कर बेइज्जत किया तब पीड़िता जोर से चिल्लाई तो आरोपी द्वारा चिल्लाओगी तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी देने लगा आवाज सुनकर आस-पास के लोग आये और बीच बचाव किया| जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 419/2023 धारा 354, 506 भादवि 08 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।

See also  निगम आयुक्त का सख्त एक्शन: नियम विरुद्ध अनुकंपा नियुक्ति पर सहायक ग्रेड-3 निलंबित
[metaslider id=153352]

विवेचना के दौरान आरोपी डेविड सागर उम्र 22 वर्ष निवासी धनगांव को घटना के संबंध में पूछताछ किया गया तो जुर्म स्वीकार किये जाने से दिनांक 05.10.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।