मध्य प्रदेश के रीवा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की इस वजह से हत्या कर दी क्योंकि वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। आरोपी प्रेमी ने गर्लफ्रेंड का मर्डर कर उसकी लाश को खेत में गाड़ दिया और फरार हो गया। पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़े :-काम के बहाने नाबालिग के साथ जबरन कराया 8 दिनों तक देह व्यापार, दम्पति सहित एक महिला गिरफ्तार, देखे विडियो
दरअसल रीवा के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत हर्दीहा गांव में एक दिन पहले कंकाल मिलने के बाद हंगामा मच गया। यह कंकाल गांव के ही रहने वाले साकेत परिवार की लड़की का निकला जो 13 मई से अपने गांव से लापता थी। परिजनों ने कपड़ो के आधार पर मृतिका की पहचान की। जांच के दौरान पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया।
इसे भी पढ़े :-सारे एग्जिट पोल गलत, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मुड़वा लूँगा सिर, आप नेता सोमनाथ भारती
पूरा मामला मऊगंज जिले का है, जहां एसपी ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मुकेश साकेत का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना की रात में दोनों एक दूसरे से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान युवती ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया। लेकिन आरोपी ने शादी से मना कर दिया। जिससे नाराज युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़े :-जयमाला के बाद अपने प्रेमी संग भाग गई दुल्हन, रात भर इंतज़ार के बाद सुबह बैरंग लौटी बारात
युवती की शोर सुनकर प्रेमी बौखला गया और उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। और शव को वही खेत में दफन कर दिया। इधर रात भर युवती के घर न पहुंचने पर परिजनों ने सुबह थाने में शिकायत दर्ज करा दी। मऊगंज जिला एस.पी वीरेंद्र जैन ने बताया कि पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई थी कि इस दौरान गांव में कंकाल मिलने की घटना सामने आई। जिसकी पहचान गुमशुदा नाबालिग के रूप में हुई। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और एक-एक कड़ी जोड़ आरोपी तक पहुंची। फिलहाल आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़े :-हैवान पति का गुस्सा, पत्नी का पहले काटा गला, फिर उतार दी खाल, मंज़र देख पुलिस हैरान