कोरबा जिले में जलती हुई आग के भट्ठा में धकेलने से 17 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्हें जिला मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना करतला थाना क्षेत्र के नोनबिर्रा गांव की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में 2 लोगों की मौत, अभी भी बड़ी संख्या में ग्रामीण डायरिया की चपेट में, कैंप में बाटी जा रही दवाईया
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहर्रम के अवसर पर ताजिया रैली निकालने के दौरान दो गुटों में मारपीट हुई. इस दौरान यह घटना घटी है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे. बताया जा रहा कि पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी, इस दौरान नाबालिग को आग के भट्ठा में धकेल दिया गया.