बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ पुलिस की टीम ने नाबालिक छात्रा के अपहरण और बलात्कार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने स्कूल गई छात्रा को शादी का झांसा देकर उसका अपहरण कर लिया था और एक सुनसान जगह पर रखकर उसके साथ बलात्कार कर रहा था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने इस मामले में जांच शुरू की और आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़े :-हर महीने घर आएगी 45 हजार रु तक की इनकम, अगर पत्नी के नाम खोलें ये खाता
स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा के अपहरण : 5 फरवरी को नाबालिक छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन उसके बाद घर वापस ही नहीं लौटी थी। परिजनों ने आसपास रिश्तेदारों और पड़ोसियों में काफी खोजबीन करने के बाद भी जब छात्रा का पता नहीं चला। तो इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया जिस पर पुलिस की टीम ने गंभीरता दिखाते हुए 4 दिन बाद न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को भी बरामद करते हुए आगे कार्रवाई शुरू कर दिया है।