पामगढ़ : धान खरीदी केंद्र में 77 लाख रुपए की हेराफेरी, केंद्र प्रभारी व सहयोगी पर 420 का मामला दर्ज

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक के राहौद धान खरीदी केंद्र में 77 लाख रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने केंद्र प्रभारी व सहयोगी के ऊपर 420, 409, 34 का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

शिवरीनारायण पुलिस के अनुसार राहौद धान खरीदी केंद में लाखों की धान की कमी आई थी। जिस पर पामगढ़ एसडीएम ने जांच दल का गठन किया था। जांच में गड़बड़ी सही पाई गई है जिसके बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार साहू ने शिवरीनारायण थाना पहुंचकर धान ने खरीदी केंद्र प्रभारी रामायण यादव व उसके सहयोगी के खिलाफ विपणन वर्ष 2021 22 की समर्थन मुल्य पर धान खरीदी में शासन से धोखाधड़ी करते हुए 70 लाख 41 हजार रुपए का धान और 6 लाख 71 हजार 494 रुपए का बारदाना का गबन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने राहौद धान खरीदी केंद्र प्रभारी रामायण यादव और सहयोगी कर्मचारी के ऊपर आईपीसी की धारा 420, 409, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Join WhatsApp

Join Now