CG : पिता-पुत्र पर बदमाशों ने किया हमला, दोनों गंभीर से घायल, घटना कैमरा में कैद 

राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित भाटिया पेट्रोल पंप पर बीती रात कुछ बदमाशों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट की और पत्थर से वारकर दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया. पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश पिता-पुत्र पर पथराव करते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद पीड़ितों ने टिकरापारा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 


इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में सिर को दरवाजे से पटक-पटक कर प्रेमिका की हत्या, चार साल से रहते थे लिव-इन रिलेशनशिप में


 

जानकारी के मुताबिक घटना के बाद बुधवार को टिकरापारा पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित शिवम द्विवेदी ने बताया कि वह अपने पिता बुद्धसेन के साथ नौकरी की बातचीत करने के लिए भाटिया पेट्रोल पंप गया हुआ था. इस दौरान करीब साढ़े 8 बजे दोनों पेट्रोल पंप के बाहर सड़क के किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान सामने से गुजर रहे कुछ युवकों ने उनसे घूरने की बात कहते हुए जबरन बहसबाजी चालू कर दी और देखते-देखते उनपर हाथ-मुक्कों और पत्थर से हमला कर दिया.

See also  CG : 9 वर्षीय बच्चा बना बाल आरक्षक, पिता की मृत्यु के बाद मिला अनुकम्पा

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी बढ़ने के संकेत, कुछ जिलों में होगी गरज-चमक, अंधड़ और बारिश


 

इस घटना में एक बदमाश ने शिवम् के पिता बुध्दसेन पर चाकू से भी हमला किया जिससे उनकी उंगलियों पर चोट आई है. वहीं शिवम को भी काफी चोट आई है. घटना के वक्त इस दौरान कई लोग गाड़ियों में पेट्रोल डलवा रहे थे, गनीमत रही की पथराव में और किसी को चोट नहीं आई. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और उनकी तलश में जुट गई है.

 

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : 2 बाइक में भिडंत, दम्पति गंभीर, बुजुर्ग को छोड़ बाइक चालक फरार 


 

 


इसे भी पढ़े :-CG : पत्नी 2 बच्चों को छोड़ चली गई मायके, पति ने लगा ली फांसी