‘कर्ज’, ‘बुलंदी’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘तेरी मेहरबानियां’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर राज किरण कई सालों से लापता हैं। 80 के दशक में राज किरण लगभग हर फिल्म का हिस्सा हुआ करते थे। इंडस्ट्री में उनकी एक अलग पहचान थी। सूरज की तरह चमकने वाला सितारा कब अंधेरे में खो गया, पता ही नहीं चला। राज किरण ने अपने कॅरियर में लगभग 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने सह अभिनेता के तौर पर काम किया। वहीं कई फिल्मों में वह बतौर लीड एक्टर भी नजर आए।
राज किरण अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वे अब पागल हो चुके हैं। राज किरण का पूरा नाम राज किरण मेहतानी है। भारत में उनके फैंस उन्हें कई साल से लापता समझते हैं क्योंकि उनके बारे में ज्यादा जानकारी किसी के पास नहीं है। बताया जाता है कि राज किरण को जब फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था तो परिवार ने भी उनका साथ छोड़ दिया था।
बताया जाता है कि राज किरण अपने फिल्मी कॅरियर के उतार चढ़ाव के दौरान अवसाद में आ गए थे। इसी बीच उनके परिवार ने भी उन्हें धोखा दिया था, तब से वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे। बताया जाता है कि सालों पहले दीप्ति नवल ने उन्हें अमरीका में टैक्सी चलाते हुए देखा था। इसके बाद दीप्ति नवल ने फेसबुक पर एक मुहिम चलाई थी कि राज किरण आखिरकार कहां गायब हो गए,किसी को पता है तो बताएं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई फिल्मों में राज किरण के साथ काम कर चुके अभिनेता ऋषि कपूर ने खोजबीन की। बताया जाता है कि उन्होंने राज किरण को अमरीका के एक पागलखाने से खोज निकाला। उस वक्त पूरा बॉलीवुड शॉक्ड रह गया था कि एक नामी गिरामी सितारा एकाएक दूसरे मुल्क में पागलखाने कैसे पहुंच गया। ऋषि कपूर ने फिल्म ‘कर्ज’ में राजकिरण के साथ काम किया था।
राजकिरण को जब फिल्में कम मिलने लगी तो वो टीवी की तरफ रुख करने के लिए मजबूर हुए। उन्होंने शेखर सुमन के साथ टीवी सीरियल रिपोर्टर में भी काम किया लेकिन ज्यादा काम नहीं मिला और परिवार भी उनसे दूर होता जा रहा था तो वो अमरीका चले गए थे।
