आम सांप समझकर पकड़ लिया पूछ, निकला कोबरा छुट गए पसीने, देखें विडियो

0
10926

इस धरती पर सैकड़ों प्रजातियों के सांप (Snake) पाए जाते हैं, जिनमे से कई प्रजातियां काफी जहरीली होती हैं. खासकर किंग कोबरा (King Cobra) की अगर बात की जाए तो इस सांप के काटने से पल भर में किसी की भी जान जा सकती है, इसलिए लोग इस सांप से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स नागराज को मामूली सांप समझने की गलती कर बैठता है और उसे पूंछ से पकड़ता है, तभी किंग कोबरा को गुस्सा आता है और वो फन फैलाकर शख्स के सामने आ जाता है.

शख्स को पता नहीं था कि उसने जिसकी पूंछ पकड़ी है वो कोई मामूली सांप नहीं बल्कि किंग कोबरा है, लेकिन जैसे ही वो अपने सामने नागराज को फन फैलाए देखता है, डर के मारे उसकी सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है और वो झट से दो कदम पीछे हट जाता है. इस वीडियो को @thatsinsane__नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वो किंग कोबरा है, सर… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 814.2k व्यूज मिल चुके हैं.