मोबाईल में किया 10 रुपए का रिचार्ज, खाते से गायब हुए 2 लाख 10 हजार

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के दुर्ग में BSNL का सिम रिचार्ज कराने के नाम पर एक युवती के खाते से 2 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी हो गई। शातिर ठगों ने ऑनलाइन रिचार्ज कराने के दौरान युवती के फिक्स डिपॉजिट (FD) से भी रकम पार कर ली। खास बात यह है कि युवती ने अपनी सहेली के कहने पर सिर्फ 10 रुपए का रिचार्ज उसके नंबर पर कराया था। मामला चरोदा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका नगर निवासी आकृति वर्मा का SBI की चरोदा शाखा में एकाउंट है। 7 जून की शाम करीब 4.15 बजे से उसकी सहेली जयश्री बोरकर ने कॉल किया और कहा कि उसका BSNL का सिम बंद हो गया। उस पर 10 रुपए का रिचार्ज कराने में मदद करे। इस पर आकृति ने BSNL के प्रीपेड रिचार्ज करने पोर्टल खोलकर योनो ऐप से 10 रुपए का रिचार्ज कर दिया।

इसके बाद उसके खाते से रुपए निकलने शुरू हो गए। उसके खाते से 8 बार में 2.10 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया। इस ठगी में उसके FD की रकम भी शामिल है। युवती का कहना है कि उसके मोबाइल पर फिक्स डिपॉजिट से रुपए ट्रांसफर हुए पर किसी प्रकार का अलर्ट मैसेज भी नहीं आया। इसके बाद आकृति बैंक पहुंचीऔर मैनेजर को जानकारी दी। फिलहाल शिकायत साइबर सेल पुलिस के पास भेज दी है।

See also  एमसीबी : जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की पहली बैठक हुई संपन्न, जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर हुई विस्तृत समीक्षा