Mobile Personal Loan App List : आज के समय में शौपिंग और बाकी के काम करने के अलवा आप फ़ोन से ही तुरंत पर्सनल लोन भी ले सकते है, अगर कभी भी आपको 1000 से 5 लाख तक के लोन की जरुरत हो, तो इसके लिए आपको कुछ मिनट लगेगा और आप लोन ले सकते है,
आइये जाने Mobile Personal Loan App के बारे में जो आपको सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर फ़ोन से तुरंत बिना गारंटी और सिक्यूरिटी के पर्सनल लोन देता है, दोस्तों इस मोबाइल पर्सनल लोन ऐप लिस्ट में आपको कुछ बेहतरीन और भरोशेमंद लोन ऐप के बारे में बताने वाला हूँ, जिन्हें मैं भी खुद इस्तेमाल करता हूँ,
आप किसी भी जॉब में हो अगर आपको अगले कुछ ही घंटो में पर्सनल लोन चाहिए तो आप किसी से उधार लेने के बजाये इन Mobile Personal Loan App का इस्तेमाल करके लोन ले सकते है,
इससे पहले की आप इन मोबाइल पर्सनल लोन ऐप का इस्तेमाल करे, ध्यान देने वाली बात की ये लोन मेरे हिसाब से क्रेडिट कार्ड के लोन जितना महँगा होता है, क्योंकि ये पर्सनल लोन ऐप आपको बिना किसी गारंटी के मिलता है इस वजह से महंगा भी होगा जो सालाना 36% तक के ब्याज पर होता है, यहाँ मैं आपको सिर्फ जानकारी देने की कोसिस कर रहा हूँ कृपया अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करके लोन का आवेदन दे,
इसे भी पढ़े :- क्रेडिटबी पर्सनल लोन, 15 मिनट में मिलेगा 5 लाख का तक लोन, जाने कितना लगेगा ब्याज़
विषय | Mobile Personal Loan App |
लोन | 5 लाख तक ले सकते है |
भुगतान | 36 महीनों तक |
गारंटी | नहीं देनी होगी |
अत्तिरिक्त भुगतान | नहीं करना होगा |
लोन किसके लिये है | सभी भारतीय लोन ले सकते है अपनी योग्यता के आधार पर |
Mobile Personal Loan App Benefits | मोबाइल पर्सनल लोन ऐप के फायदे
- आपको घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से सिर्फ कुछ मिनटों में ही 5 लाख तक का लोन मिल जाता है
- ये पर्सनल लोन आपको बिना इनकम प्रूफ, बिना किसी गारंटी और बिना सिक्यूरिटी मिल जाता है
- अचानक से जरुरत पड़ने पर आपको कुछ ही मिनटों में ये लोन आपके खाते में आ जाता है
- भुगतान के लिए यहाँ आपको 3 महीने से लगभग 36 महीनो तक का समय भी मिलता है
- ये सभी Mobile Personal Loan App भरोशेमंद NBFC Registered और RBI द्वारा approved है
- इन मोबाइल पर्सनल लोन ऐप का इस्तेमाल सभी कर सकते है जिनकी उम्र 21 से ऊपर है
- आपको कोई सैलरी स्लिप नहीं देना ये लोन सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स पर approved हो जाता है
- 100% Digital Paperless Process के साथ ये लोन मिल जाता है
- आप पुरे भारत में कही भी बैठ कर कभी भी लोन के लिए आवेदन दे सकते है
- आप किसी भी जॉब प्रोसेशन में है महिला है या पुरुष लोन के लिए आवेदन दे सकते है
- समय पर भुगतान से आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL) बढ़ता है जिससे आपको कही भी लोन लेने में आसानी होती है
- ज्यादातर देखा है की 5 मिनट से भी कम समय में लोन का अप्रूवल मिल जाता है
दोस्तों वैसे देखा जाए तो Mobile Personal Loan App के फायदे बहुत है लेकिन ध्यान देने वाली बात भी है जैसे आपको इन लोन ऐप से एकदम से बड़ा लोन नहीं मिलता, जैसे जैसे आप भुगतान करते है ये लोन धीरे धीरे बढ़ते जाता है, इसके अलवा ये लोन ऐप आपको 25% से 36% तक सालाना ब्याज पर लोन देते है,
इसे भी पढ़े :- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पर्सनल लोन, सिर्फ 1 घंटे के अंदर 5 लाख तक का लोन, जाने कैसे
Mobile Personal Loan App Eligibility | मोबाइल पर्सनल लोन ऐप के लिए योग्यता
- आपकी उम्र 21 से 58 तक होनी चाहिए
- मंथली आय का जरिया भी जरुर होना चाहिए
- आप एक भारतीय नागरिक हों
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर भी होना जरुरी है
- सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग चाहिए होगा NACH अप्रूवल देने के लिए
- आपके शहर में उस लोन ऐप की सेवा भी होनी चाहिए
- आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL) negative में नहीं होना चाहिए
Documents for Mobile Personal Loan App | मोबाइल पर्सनल लोन ऐप के लिए डाक्यूमेंट्स
- ID Proof – पैनकार्ड
- Address Proof – आधार कार्ड इत्यादि
- Income Source – कुछ एक लोन ऐप में आपको बस अपना बैंक स्टेटमेंट देना होगा
- Recent Photo – लोन ऐप से सेल्फी ले सकते है
- आधार OTP की जरुरत होगी लोन अग्रीमेंट को Esign करने के लिए
- NACH (Loan Auto Debit) अप्रूवल के लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा
इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे
Mobile Personal Loan App Fee & Charges | मोबाइल पर्सनल लोन ऐप के लिए ब्याज और खर्च
- ब्याज – सालाना 36% तक देना होगा
- प्रोसेसिंग फीस – लगभग 5% तक
- पेनालिटी – लोन का भुगतान देर से करने पर आपको रोजाना के हिसाब से पेनालिटी देना होगा
- GST – सभी फीस और चार्जेज के ऊपर 18% का GST शुल्क देना होगा
- कुछ एक लोन ऐप में आपको platform फीस देना होता है
Mobile Personal Loan App Example | मोबाइल पर्सनल लोन ऐप उदाहरण
आइये के उदाहरण से समझते है की अगर आप Mobile Personal Loan App का इस्तेमाल करके लोन लेते है तो आपके उस लोन पर क्या खर्च आएगा
- अगर आपको ऑफर मिलता है मोबाइल पर्सनल लोन ऐप से 1 लाख के लोन का
- इस लोन के भुगतान के लिए आपको 12 महीनो का समय मिलेगा
- इस लोन पर शुरूआती ब्याज 20% हो सकता है जो 20,000 होगा 12 महीनो के लिए
- आपके इस Mobile Personal Loan App के इस लोन से लगभग 5% तक प्रोसेसिंग फीस देना होगा, ये फीस 5000 + 18% GST होगा कुल 5900 होगा
- अगले 12 महीनो तक आपके इस लोन EMI होगा 10,000 रुपये
- इस तरह आपने इस लोन का भुगतान किया 120000 रुपये
- आपको इस लोन पर कुल खर्च आया 26000 के करीब
यहाँ मैंने आपको सिर्फ एक उदाहरण दिया है ये जब आप आवेदन देंगे तो आपके ब्याज के अनुसार कम और ज्यादा होगा,
Mobile Personal Loan App List 2022 | मोबाइल पर्सनल लोन ऐप लिस्ट 2022
अगर आपको कभी भी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, इन लोन ऐप की मदद से 5 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते है, जैसा की आपने पढ़ा आपको यहाँ लोन लेने के लिए सिर्फ 2 डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी,
कुछ एक Mobile Personal Loan App में आपको बैंक स्टेटमेंट देना होगा, आइये देखे
- Branch ( आधार + पैनकार्ड )
- Kreditbee ( आधार + पैनकार्ड )
- Smartcoin ( आधार + पैनकार्ड )
- Stashfin ( आधार + पैनकार्ड + बैंक स्टेटमेंट )
- Paysense ( आधार + पैनकार्ड + बैंक स्टेटमेंट )
- MoneyTap ( आधार + पैनकार्ड + बैंक स्टेटमेंट )
- MoneyView ( आधार + पैनकार्ड + बैंक स्टेटमेंट )
- Navi ( आधार + पैनकार्ड + बैंक स्टेटमेंट )
- Cashbean ( आधार + पैनकार्ड )
- CASHe ( आधार + पैनकार्ड + बैंक स्टेटमेंट)
- TrueBalance ( आधार + पैनकार्ड )
- NIRA (आधार + पैनकार्ड + बैंक स्टेटमेंट)
- LoanTap (आधार + पैनकार्ड + बैंक स्टेटमेंट)
- Simply Cash (आधार + पैनकार्ड + बैंक स्टेटमेंट )
- Faircent (आधार + पैनकार्ड + बैंक स्टेटमेंट)
दोस्तों ये कुछ Mobile Personal Loan App है जहाँ आप बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनटों में घर बैठे लोन ले सकते है बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी के !
इसे भी पढ़े :- Google Pay से मिलेगा तुरंत 15,000 का लोन, जानें कैसे
How to Use Mobile Personal Loan App | मोबाइल पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले
- लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
- आधार लिंक मोबाइल का इस्तेमाल करके अकाउंट बनांए
- KYC करने के लिए पर्सनल, जॉब, बैंक डिटेल्स के साथ डाक्यूमेंट्स अपलोड करे
- कुछ ही देर में अगर आप योग्य होंगे तो आपको लोन का ऑफर मिल जायेगा
- अब इस लोन को लेने के लिए आधार OTP का जरिये esign करे
- कुछ एक लोन ऐप में आपको NACH अप्रूवल भी देना होगा इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए
Mobile Personal Loan App Review Hindi | मोबाइल पर्सनल लोन ऐप समीक्षा
दोस्तों ये थे वो बेहतरीन Mobile Personal Loan App जो आपको जरुरत पड़ने पर तुरंत 1000 से 5 लाख तक पर्सनल लोन, सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स आधार और पैनकार्ड पर देते है, यहाँ लोन लेने के लिए आपको सिर्फ कुछ मिनट ही लगता है,
ध्यान देने वाली कुछ बाते जैसे यहाँ शुरूआती लोन आपको बहुत छोटा मिलता है जैसे जैसे आप अपने पुराने लोन का भुगतान समय पर करते जायेंगे आपको पहले से बड़ा लोन मिलता जायेगा, साथ ही ये लोन सालाना 36% तक के ब्याज पर आपको मिलता है जो मेरे हिसाब से बहुत ज्यादा महँगा है,
उम्मीद है आपको इससे जरुर मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!