मोदी सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को हर महीने दे रही 6 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता, जाने इसकी सच्चाई

केंद्र की मोदी सरकार देश के आम और गरीब वर्ग के लोगों के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. इन योजनाओं के जरिए वह देश के गरीब वर्ग, स्टूडेंट्स और युवाओं को तरह-तरह की आर्थिक मदद देती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर बेरोजगारी भत्ते से संबंधित एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार जल्द ही युवाओं के खातों में बेरोजगारी भत्ता देना शुरू करेगी. अगर आपको भी किसी ने यह वायरल मैसेज भेजा तो इस मैसेज की सच्चाई पता कर लें.

पीआईबी ने अपने ट्वीट में कहा है,’एक वायरल Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 का भत्ता दे रही है.यह मैसेज फर्जी (Fake Viral Message) है. भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही.कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें.

See also  ‘टैटू मैन’ का देशप्रेम: शरीर पर गुदवाए 559 शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम

PIB के बेरोजगारी भत्ते के इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने ‘प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता’  योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत हर बेरोजगार युवा के खाते में हर महीने 6,000 रुपये जमा दिए जाएंगे. अगर आपको यह मैसेज सोशल मीडिया के जरिए या मैसेज या ईमेल के जरिए मिल रहा है.

बता दें कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. अगर आपको कोई ऐसी मैसेज भेज रहा है तो सावधान हो जाए. यह मैसेज साइबर अपराध करने वाले लोग भेज सकते हैं. इस तरह के मैसेज का रिप्लाई करने पर आपको साइबर अपराध के शिकार हो सकते हैं. इसके साथ ही ध्यान रखें कि आप इस तरह के मैसेज कैसे फॉरवर्ड करने से भी बचें.