जांजगीर जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग युवती के घर घुसकर उससे छेड़छाड़ की, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया है| आरोपी के खिलाफ धारा 457, 354 भादवि, 08 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध तहत कार्यवाही की गई है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पामगढ़ क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने दिनांक 17.08.23 को थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 13.08.23 को रात्रि में खाना खाकर सोयी थी उसी दौरान रात्रि में आरोपी नरेंद्र कुमार चौहान निवासी धनगांव पीडिता के घर अंदर घुसकर पीडिता को बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में धारा 457, 354 भादवि, 08 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया।