पामगढ़ : घर घुसकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर जिला के पामगढ़ के ग्राम पंचायत सिल्ली में एक युवक रात में युवती के घर घुसकर छेडछाड करने लगा| पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है| मामला मुलमुला थाना का है|

पुलिस से मिली जानकारी ग्राम सिल्ली निवासी पीडिता ने शिकायत दर्ज़ कराई है की सोमवार को रात्रि 11:00 गांव का गोविंद कुर्रे के घर अंदर घुसकर हाथ -बांह को पकड़ रहा था| आवाज लगाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया| जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी| जिसके बाद पीडिता ने इसकी शिकायत थाना में की| पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी गोविंद कुर्रे के विरुद्ध अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया । महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी गोविंद कुर्रे को दिनांक 12/06/23 के 22:05 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया|

See also  छत्तीसगढ़ : चरित्र शंका में पत्नी पर हमला, बचाने आए पिता पर वार, दोनों हालत गंभीर