माँ बनी अवैध संबंध के बीच बाधा, बेटी प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा 

शाहजहांपुर में डीएम कंपाउंड के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने महिला की बेटी और उसके प्रेमी को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल चैट के आधार गिरफ्तार किया है। महिला की बेटी का प्रेमी सहायक अभियंता है और वह हापुड़ का रहने वाला है। सदर बाजार थाना क्षेत्र का है|
[metaslider id=152463]

जानकारी के अनुसार डीएम कंपाउंड के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली महिला रामबेटी का शव 28 जुलाई को कमरे में पड़ा मिला था। उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था। चेहरे व हाथ पर तेजाब से जलाने के निशान भी मिले थे। इस मामले में मृतका के बेटे मुकेश कुमार की ओर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने रामबेटी के परिवार से पूछताछ की। शक के दायरे में बेटी पुष्पा के आने के चलते पुलिस साक्ष्यों को जुटाने में लगी रही। पुलिस ने सर्विलांस के जरिये पड़ताल की तो पीडब्ल्यूडी में तैनात सहायक अभियंता राकेश कुमार निवासी ग्राम सिंकदरपुर काकोडी, थाना बाबूगंज हापुड़ का नाम सामने आया।

एसपी सिटी सुनील जायसवाल ने बताया कि मृतका रामबेटी की बेटी पुष्पा सहायक अभियंता राकेश कुमार के घर खाना बनाने जाती थी। जिसके चलते दोनों में अवैध संबंध हो गए थे। दोनों के संबंधों को लेकर रामबेटी आपत्ति करती थी, इसलिए उनको रास्ते से हटाने के लिए प्लान तैयार किया गया था। रामबेटी जब कमरे में सोने गई थी, तभी पुष्पा ने अपने प्रेमी राकेश को उसकी लोकेशन भेजी थी। मौके पर पहुंचकर सहायक अभियंता ने रामबेटी के कमरे में घुसकर उनकी हत्या कर दी थी। शव की पहचान मिटाने के लिए तेजाब भी डाला गया

[metaslider id=153352]

करीब एक साल से पीडब्ल्यूडी में तैनात सहायक अभियंता राकेश कुमार यहां अकेला रहता है। उसकी पत्नी व दो बच्चे हैं, जिन्होंने उसके खिलाफ थाने में तहरीर दे रखी है कि राकेश दूसरी महिलाओं के चक्कर में उन्हें अपने पास नहीं रख रहा। इंस्पेक्टर सदर रविंद्र सिंह ने बताया कि रात में घटना को अंजाम देने के बाद सुबह राकेश, रामबेटी के घर पहुंचा ओर शरीर गर्म होने की बात कहकर अपनी कार से डॉक्टर के पास लेकर गया। उससे पूछताछ भी की गई, लेकिन वह हर बार बरगलाता रहा। पुष्पा और राकेश के बयानों में भिन्नता होने पर उनकी मोबाइल की चैट सामने रखकर पूछताछ की गई, तो सारी स्थिति सामने आ गई। हालांकि पुलिस ने रेलवे फाटक गोविंदगंज के पास से आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का जेल भेज दिया है।

माँ बनी अवैध संबंध के बीच बाधा, बेटी प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा 

Join WhatsApp

Join Now