इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बंदरों को भोजन के बदले फोन और धूप का चश्मा चुराकर पर्यटकों से बातचीत करते हुए दिखाया गया है. बाली के वायरल वीडियो में एक बंदर एक महिला का फोन अपने हाथ में पकड़ रहा है. वह तब तक फोन अपने पास रखता है, जब तक कि महिला उसे खाने के लिए कुछ फल नहीं दे देती. वह अपने चोरी हुए फोन के बदले में उसे दो फल देती है, जिसे बंदर फल लेने के बाद उसे सौंप देता है. वायरल वीडियो पर एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, “वे विकसित हो रहे हैं.”
[metaslider id=152463]
दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर एक मोटी चारदीवारी पर बैठा हुआ है और उसके हाथ में एक फोन है, जिसे पाने के लिए एक महिला काफी देर से बंदर को एक के बाद एक खाने का सामान देती है, लेकिन बंदर मानने का नाम नहीं ले रहा। वीडियो में दिख रहा कि महिला बंदर को पॉलीथीन में बंद कोई चीज देती है जिसे बंदर नहीं लेता फिर महिला अपने बैग से सेब निकालती है, जिसे वह तुरंत ले लेता है। इसके बाद महिला एक और सेब निकाल कर देती है तब जाकर बंदर महिला का फोन वापस करता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम, इंटरनेट और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है.
In Bali, monkeys learned to steal phones and eyeglasses to negotiate them for food
[📹 Bali Top Holiday / balitopholiday]pic.twitter.com/P4sGy4hTch
— Massimo (@Rainmaker1973) October 16, 2023