युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा, दौड़ा-दौड़ाकर डंडों और पत्थरों से पुलिसकर्मियों को पीटा, बनाया बंधक और फाड़ी वर्दी

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। ट्रैक्टर के पलटने से दबकर युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला  कर दिया।

हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों और पत्थरों से पीटा, बंधक बनाया और उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस पर इस हमले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

क्या है मामला?

घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव की है। यहां लोकेश उर्फ मोनू, जो शुक्रवार सुबह अपने ट्रैक्टर-ट्राली से खेत से मिट्टी लेने गया था, की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी अनीस ने ट्रैक्टर चलाने वाले मोनू से प्रति ट्राली 500 रुपए वसूली की मांग की थी। पैसे न देने पर पुलिस ने उसका पीछा किया, जिससे ट्रैक्टर तेज भगाते हुए पलट गया और मोनू की मौत हो गई।

See also  राजस्थान का सीएम बनने के बाद पहली बार कल सीकर आएंगे भजनलाल शर्मा, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की खास तैयारी

2 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर 2 पुलिसकर्मियों, अनीस और नरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों से मुक्त कराया गया। मामले की जांच जारी है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।