Friday, November 22, 2024
spot_img

पामगढ़ : माँ-बेटी के सिर पर रॉड से हमला, हुए लहूलुहान, दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज़

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक अधेड़ ने लोहे के राड से घर के बाहर बैठी महिला पर हमला कर दिया| उसे बचाने पहुंची माँ पर ही हमला कर दिया| जिससे दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई| महिला ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज़ कराई है| जबकि आरोपी ने भी पीड़ित परिवार के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया है| जिसमें बताया की वह गाली दे रहा था| जिसे मना किया और क्यों गाली दे रहे हो कहकर मारपीट की| पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है| घटना पामगढ़ थाना के ग्राम रोझनडीह का है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रोझनडीह निवासी मालती बाई भारद्वाज पति ठंडाराम भारद्वाज उम्र 40 साल ने पुलिस को बताया की घटना सोमवार के शाम 4.30 बजे की है| वह अपने घर के सामने बैठी थी उसी समय पड़ोस का रतिराम खरे गंदी गंदी गाली गलौच कर रहा था| तो महिला ने गाली गलौच करने से मना करते हुए कहा की  मेरे घर मे जवान लड़की है| यहा पर गाली मत दो इतने मे रतिराम खरे तुम मुझे गाली देने से मना करने वाले कौन होते हो कहते अपने घर से लोहे का राड लेकर आया और जान से मारने की धमकी देकर महिला के सिर पर वार कर दिया |  जिससे सिर से खून निकलने लगा | आवाज सुनकर बीच बचाव करने मां तिलमति कुर्रे आयी तो उसे भी लोहे के राड से सिर मे मारा जिससे चोट लगकर सिर से खून निकलने लगा | महिला का बेटा विक्रांत भारद्वाज एवं मुस्कान रात्रे देखें फिर बीच बचाव किये|

इसी तरह रतिराम खरे पिता भगेला खरे उम्र 55 साल ने शिकायत दर्ज़ कराई की वह मोहल्ले की तरफ से घुमकर अपने घर जा रहा था| तभी देखा कि उसके खेत के धान को गाय खा रहा था | जिसे देखकर उसने खेत मे कौन गाय को हकाल दिये है कहकर अपने घर के सामने गाली गुप्तार कर रहा था| इतने मे पड़ोस के विक्रांत भारद्वाज व उसकी मां मालती बाई भारद्वाज द्वारा हमारे परिवार को क्यो गाली दे रहे हो कहकर मुझे गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दिया | विक्रांत भारद्वाज डंण्डा से बांये आंख के पास व बांया भुजा मे मारा | जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा | उसकी मां मालती बाई भारद्वाज हाथ मुक्का से गला व पीठ मे मारी है जिससे चोट लगा है| घटना को उसकी पत्नी भगवती बाई खरे ने देखा फिर बीच बचाव किया |

फ़िलहाल पुलिस ने दोनों की शिकायत के बाद धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है|

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles