छत्तीसगढ़ में जहरीले सांप के डसने से मां-बेटी की मौत, गाँव में पसरा मातम

गरियाबंद जिले में एक दुखद घटना घटी है. यहां जहरीले सांप के डसने snake bite से मां-बेटी की मौत हो गई है. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भसेरा गांव की है.
जानकारी के अनुसार, भसेरा गांव निवासी कृष्णा साहू अपनी पत्नी लता साहू और चार बच्चों के साथ रात में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे. तभी देर रात एक जहरीले सांप ने लता साहू और उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या साहू (13 वर्ष) जो कक्षा 9 की छात्रा है, को डस लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही तड़के सुबह कृष्णा साहू ने फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मां-बेटी को प्राथमिक उपचार के लिए लाया. लेकिन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें महासमुंद के अस्पताल में रेफर किया गया. इस दौरान मां लता साहू ने रस्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दरमियान ऐश्वर्या साहू उम्र 13 वर्ष ने भी अंतिम सांस ली. इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है.
See also  नक्सलवाद खत्म करने को पुलिस अधिकारियों ने बनाई रणनीति, ‘मार्च 26’ को बड़े अभियान की तैयारी