माँ ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर बेदर्दी से की हत्या, स्वयं आत्महत्या करने की थी ताक में 

0
23

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निर्मोही मां ने अपने ही डेढ़ साल के मासूम बेटे की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. इससे पहले की वह भी आत्महत्या कर लेती पति मौके पर पहुँच गया| पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौनाकुण्डा जूनाडीह का है.

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में महिला से दुष्कर्म, आरोपी को चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार


 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 4 जून को घरघोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बरौनाकुण्डा जूनाडीह में एक महिला लक्ष्मी धोबी पति मधु धोबी 21 साल ने अपने ही डेढ साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की जांच में जुट गई है. घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी महिला को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.

 


इसे भी पढ़े :-यशस्वी छात्रवृत्ति योजना, हर छात्रों को मिलेगा 1 लाख, आवेदन की तिथि 17 अगस्त 2024 तक


 

गला दबाकर मासूम की ले ली जान
घटना के संबंध में गांव के सरपंच समेश्वर साय राठिया ने बताया कि मृत बालक आयुष धोबी उम्र करीब डेढ साल को उसकी मां श्रीमती लक्ष्मी धोबी ने 04 जून की सुबह 03.30 बजे गला दबा कर हत्या कर कर दी. पुलिस ने तत्काल आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाना लाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 


इसे भी पढ़े :-Poltry Farming Scheme : शुरू करें पोल्ट्री फार्मिंग का व्यवसाय, 33% सब्सिडी के साथ तुरंत मिलेगी ₹25 लाख तक की सहायता, जाने आवेदन प्रक्रिया


 

बेटा अनाथ हो जाता इसलिये कर दी हत्या

आरोपी महिला लक्ष्मी धोबी पति मधुकुमार धोबी उम्र 21 वर्ष से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 04 जून की रात घर के अंदर बच्चे के साथ सोयी थी, पति आंगन पर सोया था. वह कई दिनों से आत्महत्या का विचार कर रही थी. आरोपी महिला ने बताया कि उसके आत्महत्या कर लेने के बाद उसका बेटा अनाथ हो जाएगा, यही सोंचकर पहले उसने बेटे का हाथ से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

 


इसे भी पढ़े :-बेरोजगार युवाओं को उनकी स्किल के अनुसार मिलेगा रोजगार, जल्दी करें आवेदन