बच्चे के छुते ही फिर से जिन्दा हो गई माँ, देखें आँखे नम कर देने वाला विडियो : मां आखिर मां होती है. अपने बच्चे के लिए वह हर जोखिम उठाने को तैयार रहती है. फिर चाहे वह इंसान हो, पक्षी हो या कोई जानवर मां अपने बच्चे के लिए खुद कुर्बान हो जाती है, लेकिन उसको आंच नहीं आने देती. यही वजह है कि मां को इस धरती का भगवान कहा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हथिनी गड्ढे में फंसे अपने बच्चे की जान बचाने के लिए क्या कुछ नहीं करती. भावुक कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी.
इसे भी पढ़े :-लोन लेने के बाद हो जाए मौत, तब क्या करती है बैंक, क्या होता है कर्च माफ़ या फिर करते हैं नीलामी
हाथी का छोटा सा बच्चा एक गड्ढे में गिर जाता है
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का छोटा सा बच्चा एक गड्ढे में गिर जाता है. यह देखकर बच्चे की मां बहुत परेशान हो जाती है. हथिनी किसी भी कीमत पर अपने बच्चे को छोड़ना नहीं चाहती और उसको बचाने का हर संभव प्रयास करती है. यही नहीं बच्चे के बचाने के लिए वह खुद गड्ढे में चली जाती है और अपनी जान खतरे में डालकर दो दिन तक बिना कुछ खाए पिए अपने बच्चे को दूध पिलाती रहती है. इस बात की खबर जब रेस्क्यू टीम को लगती है तो वो मौके पहुंचती है, लेकिन तब तक हथिनी सांस छोड़ चुकी होती है. खैर टीम किसी तरह से हथिनी और उसके बच्चे को बाहर निकालते हैं और उसका इलाज शुरू करते हैं, लेकिन हथिनी के शरीर में कोई हरकत नहीं होती.
ऐसे में वहां खड़े सभी लोग हथिनी को मरा हुआ समझने लगते हैं, लेकिन हथिनी का बच्चा जैसे ही अपनी मां के पास पहुंचता है और दूध पीना शुरू कर देता है तो वह तुरंत होश में आ जाती है. मां- बेटे का यह मार्मिक सीन देखकर वहां खड़े सब लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं. @TansuYegen नाम के यूजर ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है.
The maternal instincts of this elephant are truly inspiring as she selflessly sacrifices herself to protect her baby🥰 pic.twitter.com/yTnUlR9FCN
— Tansu Yegen (@TansuYegen) April 23, 2023
गाय-भैंस के लिए 5 तरह का हरा चारा, वो भी एक ही खेत में उगाएं, मिलेगा बाल्टी भर-भर के दूध