सोशल मीडिया पर मां और बच्चों के बीच प्यार के कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इनदिनों एक डराने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चे से उसकी मां फोन छीन लेती है और उसके हाथ में किताब थमा देती है. थोड़ी देर में जब मां पीछे की तरफ देखकर बैठी होती है तो बच्चा पीछे से आकर मां के सिर पर बल्ले से वार कर देता है और मां फर्श पर सिर के बल गिर जाती है.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बच्चे के इस हमले से मां की मौत हो जाती है. बच्चा मां के नीचे गिरने पर फोन फिर से मां के पास से उठा लेता है और फोन यूज करने लगता है. कई लोगों ने इसे स्क्रिप्टेड वीडियो भी बताया है. एक यूजर ने लिखा, ‘यह स्क्रिप्टेड है, लेकिन हमें संदेश मिल गया है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो भले ही स्क्रिप्टेड लग रहा हो, लेकिन असल में ऐसे मामले हैं, जहां बच्चों ने अपने माता-पिता को मोबाइल फोन छीनने के लिए नुकसान पहुंचाया है.’
लोगों ने दी माता-पिता को सलाह
ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘माता-पिता को अपने बच्चों के आस-पास मोबाइल फोन के इस्तेमाल के बारे में सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि स्क्रीन पर ज़्यादा समय बिताना अनजाने में उनमें मोबाइल की लत को बढ़ावा दे सकता है, खासकर तब जब माता-पिता बिना सोचे-समझे रील देखने में मशगूल रहते हैं. पारिवारिक छुट्टियों के दौरान अपने बच्चों को समय देने के बारे में सोचें, ठीक वैसे ही जैसे इंटरनेट के आने से पहले के दिनों में किया जाता था.’
कुछ लोगों ने मां की मौत का दावा भी किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘दुख की बात ये है कि समय पर इलाज ने मिलने के कारण मां की मौत हो गई.’ वहीं, कुछ लोगों ने सवाल किया कि क्या महिला जिंदा है.
Mobile phone addiction is getting dangerous…. pic.twitter.com/rmJBHNuJYk
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 2, 2024