रामनाथ यादव की शादी पांच साल पहले कुंती यादव से हुई थी. शुरू में दोनों का संबंध काफी अच्छा था. समय के साथ दो बच्चे भी हुए. दंपति के पास चार साल की एक बेटी और तीन साल का बेटा है. रामनाथ ड्राइवर का काम करता है. उसी से उसकी रोजी-रोटी चलती है. काम के सिलसिले में वह सुबह निकल जाता था. देर शाम को घर आता था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले रंजीत यादव ने पति के घर पर न रहने का लाभ उठाया. रामनाथ के घर न रहने पर उसकी पत्नी से बातचीत करने लगा. धीरे-धीरे उसकी नजदीकियां कुंती यादव से बढ़ती गईं. दोनों का प्रेम-परवान चढ़ने लगा. यह मामला पांच महीने पहले शुरू हुआ था.
पत्नी ने पति के सारे प्यार व त्याग को भूलकर नए आशिक के प्रति दीवानी हो गई. पति को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने बच्चों व गृहस्थी का वास्ता देकर उसको बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं थी. ऐसे में गृहस्थी की गाड़ी बेपटरी होती जा रही थी. पति ने थक हारकर नए बॉयफ्रेंड के साथ ही पत्नी की शादी करवा दी. पत्नी भी नए पति के घर अपने दोनों बच्चों के साथ खुशी-खुशी चली गई. इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में है.