मां की इनोवेशन की भी तारीफ, छोटे बच्चे को साइकिल पर बैठाने के लिए गजब का बनाया देसी जुगाड़

आपने भारत में कई जुगाड़ देखे होंगे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। अब ऐ ऐसा ही जुगाड़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह जुगाड़ एक मां ने अपने बेटे के लिए किया।

यूजर्स इस देसी जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां ने अपने छोटे बच्चे को साइकिल पर बैठाने के लिए गजब का देसी जुगाड़ बनाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है। इस महिला के पीछे उसका बच्चा भी बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि मां ने जिस तरह से बच्चे को साइकिल पर बैठा रखा है, वह कमाल का है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है।

बच्चे को साइकिल पर बैठने के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए मां ने साइकिल की पिछली सीट पर एक कुर्सी फिट कर दी। इसके बाद बच्चे को उस कुर्सी पर बैठाया और साइकिल चलाने लगी। इस देसी जुगाड़ को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी इंप्रेस दिखाई दिए।

See also  देश में बन रही डेंगू की स्वदेशी वैक्सीन, फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल की हुई शुरुआत

इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने मां की इनोवेशन की भी तारीफ की। यह वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है।इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘बियॉन्ड कैप्शन’। इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो को 55,000 से ज्यादा लाइक्स और 6,000 से ज्यादा रीट्वीट्स भी मिले हैं।