सभी विभागों में लागू हो प्रेरणा एप

0
155

कन्नौज: प्रेरणा एप को खत्म करने समेत कई मांगों को लेकर शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर धरना दिया। शिक्षकों ने सभी विभागों में प्रेरणा एप को लागू करने की मांग की। इसके बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को 12 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।

बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत कई शिक्षकों ने धरना दिया। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष विजय सिंह कटियार, मंत्री मोहित दुबे ने बताया कि उनकी सभी मांगें शिक्षक समुदाय के लिए हैं। शिक्षकों के हित के लिए वह संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार को एक अप्रैल 2005 से पहले लागू पुरानी पेंशन योजना बहाल करना चाहिए। प्राथमिक विद्यालयों में एक प्रधानाध्यापक व पांच सहायक अध्यापकों के अलावा एक लिपिक व चतुर्थश्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति होनी चाहिए। विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं जैसे फर्नीचर, विद्युत, पंखे, चाहरदीवारी व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। प्रेरणा एप प्रणाली परिषदीय विद्यालयों में लागू करने पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा एक ही परिसर में स्थित विद्यालयों के संविलयन पर रोक लगाई जाए। शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर कर उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए। इस दौरान अतुल कुमार, रंजना सिंह, पूनम शुक्ला, पीयूष, शालिनी सिंह, रूही कटियार, नीरा चौधरी समेत कई शिक्षक मौजूद थे।