सांसद चंद्रशेखर आजाद की नजर अब छत्तीसगढ़ पर, ब्लॉक स्तर से मजबूत होगी पूरी टीम, प्रदेश प्रभारी को दी जिम्मेदारी

भीम आर्मी के संस्थापक सांसद चंद्रशेखर आजाद की नजर अब छत्तीसगढ़ पर टिक गई है। छत्तीसगढ़ में संगठन को आगामी समय के लिए मजबूत करने प्रदेश प्रभारी सुनील बैरसिया को भेजा है। प्रदेश प्रभारी ने आते ही पूरी टीम में सर्जरी शुरू कर दी है |उन्होंने तत्काल प्रदेश के अलावा जिला और ब्लॉक स्तर की टीम को भंग कर दिया है। चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार अब टीम को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। ताकि आगामी समय में आने वाले हर मोर्चे पर टीम मजबूती से लड़ सके।

 

संभावना यह भी जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के अधिकांश सीटों पर आजाद समाज पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी | नई टीम को इसी के अनुरूप तैयार की जाएगी । हर एक कार्यकर्ता को पदाधिकारी बनने के लिए एक निश्चित मापदंड से गुजारा जाएगा। ताकि 2028 में होने विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी को मजबूती के साथ मैदान में उतारा जा सके |

See also  चिता से पुलिस उठा ले गई लाश, महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अंतिम संस्कार की थी तैयारी, सहमे ससुराल वाले

 

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रभारी सुनील बैरसिया अपनी टीम के साथ छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है| वे सभी जिले का निरिक्षण पूरी बारीकी से कर रहे है| सभी जिलो में प्रतिनिधि भी भेजेंगे | जो हर जिले की राजनितिक  और सामाजिक स्थिति का जायजा लेंगे | फिर उसी के अनुरूप ब्लॉक स्तर से टीम तैयार की जाएगी | साथ ही प्रदेश प्रभारी सभी पदाधिकारियों से अकेले में भी बात कर रहे हैं |  प्रदेश की टीम में सभी जिलों को प्रतिनिधित्व देने की बात सामने आ रही है |

 

टीम तैयार करने से पहले सभी पदाधिकारियों को सप्ताहभर का प्रशिक्षण दिया जाएगा |  संभावना यह भी जताई जा रही है की छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित पदाधिकारियों को बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी देकर भेजा जाएगा | जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के चुनाव में आजाद समाज पार्टी को मिल सके |