Johar36garh (Web Desk)| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में शराब दुकान खोलने के समय और व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करेंगे। सीएम बघेल से चर्चा के बाद शराब दुकान खोलने की गाइडलाइन जारी की जाएगी।
शनिवार को आबकारी मंत्री ने बयान जारी कर कहा था कि शराब दुकान खोलने पर रविवार को फैसला लिया जाएगा। प्रदेश सरकार तय करेगी की शराब दुकानें 4 मई को खोलना है 5 मई को।
मध्यप्रदेश में 4 मई से शराब दुकानें खुल जाएंगी। मध्यप्रदेश में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
गाइड लाइन के अनुसार संबंधित जिलों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक शराब दुकानें खोली जाएंगी।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर प्रदेश में शराब की दुकान खोली जाएंगी। इस संबंध में वाणिज्य कर विभाग ने आदेश जारी किए हैं।