Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के अकलतरा में रविवार को हुआ चक्काजाम देर रात आश्वासन के बाद थम गया, जिसके बाद जमीन मालिक ने पुनः रास्ता खोल दिया है | सोमवार को जिला प्रशासन के बीच बैठक होगी, जिसमें मुआवजे के सम्बन्ध में चर्चा होगी|
अकलतरा के वार्ड क्र 5 -6 के लोगों के आवागमन का रास्ता सेंगर परिवार के निजी जमीन से होकर जाता है, जिस पर अस्थाई सड़क बनी हुई है | जिसे शासन की अनुमति के बाद फेंसिग तार से घेर दिया गया था | जिसके विरोध में वार्डवासियों ने रविवार को शास्त्री चौक पर चक्काजाम कर दिया था | जिस पर देर SDM मेनका प्रधान, नायब तहसीलदार आस्था चंद्राकर और थाना प्रभारी रविन्द अनंत ने जमीन मालिक प्रशांत सेंगर से चर्चा हुई | जिसमें उसे ज़मींन का उचित मुआवजा देने का आस्वाशन दिया गया | इस सम्बन्ध में सोमवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक होगी, जिसमे उचित निर्णय लिया जायेगा | जिसके बाद देर रात रास्ता खोल दिया गया |
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/sadak-ki-mang-ko-lekar-akaltra-me/