Johar36garh(Web Desk)| पामगढ़ के ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) के नवनिर्वाचित सरपंच नीरज खूंटे का अपने जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना ही मेरा पहला उद्देश्य है । आप को बता दे कि 228 वोट प्राप्त कर नीरज खूँटे सरपंच निर्वाचित हुए है।
पामगढ़ जनपद क्षेत्र के मुड़पार पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में थे। यहाँ कुल 1 हजार 35 मतदाताओं ने मतदान किया ।

जिसमे नीरज खूँटे 228 वोट, नेहरू जहिरे को 188 वोट, हुलास दिवाकर को 116 वोट , मनमोहन रत्नाकर 173, मुन्ना खूँटे को 137, उमाशंकर साहू को 180 वोट साथ ही दामोदर साहू को 4 वोट प्राप्त हुए है।
आपको बता दे कि इस पंचायत चुनाव में सरपंच बने नीरज खूँटे पहली बार मैदान में उतरे थे। वही उनके सरल सहज स्वभाव के साथ युवा शिक्षित होने के नाते गांव में बहुत अच्छी छवि है जिसकी वजह से उन्हें गांव का सरपंच पद पर जीत मिली है। वही जीत के बाद से सभी मतदाताओं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद लिया। उनके सरपंच बनने पर परिवारजन साथीगण ग्रामवासियों ने खुशी ब्यक्त किया है।
