Pamgarh : 3.50 लाख में नीलाम हुआ मुड़पार का आम बगीचा, 11 लोगों ने लगाई थी बोली

जांजगीर जिला के पामगढ़ में स्थित मुड़पार नर्सरी में आज फल बहार आम की नीलामी की गई| इससे पूर्व आम सूचना निकाली गई थी| जिसमें 11 लोगों ने अपना बंद लिफाफे में निविदा भरा था| आज दोपहर सभी बंद लिफाफे को खोला गया| जिसमें सबसे अधिक 3. 50 लाख रुपए का निकला| जिसे शिवरीनारायण के गोरेलाल साहू ने भरा था| शासन की ओर से न्यूनतम 2.10 हजार की राशि रखी गई थी| समिति के समक्ष आज नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई|

 

 

See also  रायपुर : खरगा की पूनम की मुस्कान में झलकता सुनहरे भविष्य का सपना, युक्तियुक्तकरण से बदला छोटे से गाँव का शैक्षिक परिदृश्य