जांजगीर जिला के पामगढ़ में स्थित मुड़पार नर्सरी में आज फल बहार आम की नीलामी की गई| इससे पूर्व आम सूचना निकाली गई थी| जिसमें 11 लोगों ने अपना बंद लिफाफे में निविदा भरा था| आज दोपहर सभी बंद लिफाफे को खोला गया| जिसमें सबसे अधिक 3. 50 लाख रुपए का निकला| जिसे शिवरीनारायण के गोरेलाल साहू ने भरा था| शासन की ओर से न्यूनतम 2.10 हजार की राशि रखी गई थी| समिति के समक्ष आज नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई|