मुलमुला में नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार VIDEO

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला मुलमुला के ग्राम पौना में एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पौना वार्ड 02 में 11 जुलाई की दोपहर 2 बजे आटा पिसवाने के लिए घर से निकली थी | इसी दौरान गांव के बाबी यादव 21 साल उसे बहला-फुसला कर भगा ले गया | इधर लड़की के घर नहीं पहुंचे पर परिवार वालों ने मुलमुला थाना में शिकायत दर्ज़ कराई थी |  जिस पर गुरुवार की सुबह 9 बजे गांव में ही देखा गया| संदेह होने पर पुलिस ने उसके घर की तलासी ली, जिसमें नाबालिक उसके घर में मिली |  पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 366, 376, 5,6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज़ कर जेल भेज दिया है |

See also  महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, एमवीए की करारी शिकस्त, आंधी में कांग्रेस नहीं बचा पाई नेता विपक्ष की कुर्सी