मुलमुला में आत्महत्या के लिए उकसाने वाले फरार प्रेमी गिरफ्तार, चंडीगढ़ में छुपा था आरोपी

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के मूलमुला थाना के ग्राम नरियारा में सगाई हुई प्रेमिका को साथ जीने मरने का वादा करके जहर पिला दिया था जिसके बाद प्रेमिका की मौत हो गई थी और प्रेमी अपने वादे से मुकर कर जहर नहीं पिया और मौके से फरार हो गया शिकायत के बाद पुलिस लगातार युवक के पतासाजी में लगी थी युवक का लोकेशन मिलते ही मूलमुला पुलिस ने चंडीगढ़ जा कर फरार हो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मूलमुला के ग्राम नरियारा निवासी विनोद दास पिता संतोष दास मानिकपुरी उम्र 25 वर्ष अपनी प्रेमिका को 10-07-2019 को योजना के मुताबिक आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर पहुंच कर उसे बाड़ी में बुलाकर साथ ले गए जहर की शीशी को देकर आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया था| वादे के मुताबिक प्रेमिका ने वह जहर की शीशी पी ली जबकि प्रेमी जहर ना पीकर मौके से फरार हो गया। प्रेमी प्रेमिका की सगाई किसी अन्य युवक के साथ हो गई थी इससे नाराज था |

See also  दल से अलग हुए दंतैल ने उजाड़े दो पहाड़ी कोरवाओं के मकान

मूलमुला पुलिस शिकायत के बाद प्रेमी पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से युवक फरार था | मूलमुला पुलिस लगातार फरार युवक की कॉल डिटेल व टावर लोकेशन निकाल रही थी|  लोकेशन पता चलने के बाद पुलिस ने सब इंस्पेक्टर संतोष शर्मा, आरक्षक मनोज बनर्जी और डंडेस्वर बंजारे की एक दल गठित कर चंडीगढ़ के लिए रवाना किया|  जहां से पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आज पुलिस ने युवक को न्यायिक रिमांड के लिए जेल भेज दिया है।