Johar36garh News|जांजगीर जिले के मुलमुला मुरलीडीह में नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर के मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चौहा से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 366 क, 376 2 ( ढ ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरलीडीह गांव का युवक ऋषि बंजारे पिता दादूराम बंजारे उम्र 28 वर्ष 27 अगस्त 2020 की रात 9 बजे उससे मुलाकात की और शादी का आश्वासन देते हुए बहला-फुसलाकर जबरन अपने साथ ले गया। आरोपी ने किशोरी को बिलासपुर जिले के ग्राम चौहा में अपनी बुआ के सूने मकान में ले जाकर दो बार अनाचार किया है। नाबालिक लड़की की उक्त रिपोर्ट पर मुलमुला पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363,366क, 376 2(ढ) भादवी 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी बिलासपुर के मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चौहा में रह रहा है। पुलिस की टीम ने जाकर उसको वहीं से दबोच लिया। इसके बाद उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।