जांजगीर जिला के आदर्श थाना मुलमुला में मंदिर का निर्माण, भीम आर्मी ने जताई आपत्ति 

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के आदर्श थाना मुलमुला के परिसर में मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, भीम आर्मी ने इस निर्माण को गैर संवैधानिक बताते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की है| भीम आर्मी ने मुलमुला थाना प्रभारी को इस संबंध में ज्ञापन भी सौपा है| साथ ही राज्यपाल, जांजगीर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और SDM को भी पत्र प्रेषित कर 7 दिवस के अंदर निर्माण कार्य नहीं रोकने पर उन्होंने आंदोलन की भी चेतावनी भी दी है|

ज्ञापन में उन्होंने बताया की सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कोई भी सरकारी संस्था या परिसर में किसी धर्म का मंदिर या मूर्ति की स्थापना करना गैर संवैधानिक है| साथ ही उन्होंने संविधान की अनुच्छेद 25(1) एवं 28 का हवाला दिया|

DSP दिनेश्वरी नन्द और  थाना प्रभारी उमेश साहू का कहना है की यह निर्माण कार्य उनके आने से पहले से शुरू हो चूका है | इस संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं है | शिकायत मिली है, जिसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चूका है |

See also  साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़: पुलिस ने पकड़े दो आरोपी, 90 लाख की संदिग्ध रकम जब्त

आपको बता दे की इस निर्माण कार्य किसके द्वारा कराया जा रहा है, फंड कहा से आ रहा है, निर्माण एजेंसी कौन है, थाना परिसर में किसने बनाने की स्वीकृति दी है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है |  बस इतना कह रहे है की लोगों के सहयोग से बन रहा है |