मुलमुला थाना प्रभारी का मनाया जन्मदिन 

पामगढ़ | जांजगीर जिला के मुलमुला थाना प्रभारी डेरहा राम टंडन के जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों ने केक काटकर जन्म दिवस मनाया|  इस अवसर पर एस.आई. संतोष शर्मा  जगदीश आदित्य, लालाराम खुंटे, अर्जुन जांगड़े, बिट्टू गोस्वामी, सन्नी यादव, मगन सिंह, रामलाल कश्यप, संतोष साहू  सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे | 

See also  चोरभट्टी क्वोरेन्टाईन सेंटर में लिए गए 25 RTPCR सैम्पल