राजधानी के सड्डू इलाके में स्थित BSUP कॉलोनी में 8 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। जिसके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतिका बालिका के पड़ोस में रहने वाला नाबालिग लड़का है। पुलिस द्वारा आरोपी को मौका ए वारदात पर घटना की तहकीकात करने ले जाया गया, जहाँ आरोपी के साथ पुलिस उसके घर की तलाशी लेने गई, तभी कॉलोनी के रहवासियों द्वारा पुलिस की टीम के साथ जमकर धक्का-मुक्की की गई। वहीँ आरोपी बालक को उन्हें सौपने की बात कहते हुए जमकर हल्ला किया गया। इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी के सामने आक्रोशित लोगों ने बाइक को फेंक कर रास्ता रोकना चाहा और खुद भी जमीन पर लेट कर रोकने का प्रयास करते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को सुरक्षित निकालकर मौके से रवाना हुई।
बता दें कि 7 दिसम्बर को घर के सामने से 8 साल की मासूम का अपहरण किया गया था, जिसकी शिकायत विधानसभा थाना में की गई, जिसपर पुलिस लगातार बच्ची की पतासाजी कर रही थी, वहीँ 13 दिसम्बर को बच्ची का शव सड्डू में सेक्टर 08 स्थित विवेकानंद गार्डन के सामने सूनसान इलाके में बोरी और कागज के गत्ते से ढका हुआ मिला। जिसपर रायपुर पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठित कर सरगर्मी के साथ आरोपी की तलाश की जा रही थी। घटनास्थल के आस पास के सभी सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की जाँच की गई, जिसमे मृतिका को एक लड़के साथ जाते देखा गया, जिसपर शव पाये गये स्थल के समीप स्थित पार्क के आसपास सभी संदिग्धों से पूछताछ की गई। तब आरोपी तक पुलिस पहुंच गई और उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।