अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या, छोटे भाई, प्रेमिका, दादी, चाचा-चाची शामिल, प्रेम प्रसंग का मामला

अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या : एक युवक पुलिस स्टेशन जाता है और कहता है कि उसने अपने परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी है और खुद भी चूहे मारने की दवाई खा ली है. ये मामला केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडू पुलिस स्टेशन से सामने आया है, जहां अफ्फान नाम के शख्स का कबूलनामा सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उसने पुलिस स्टेशन जाकर सबके सामने कबूल किया कि उसने अपने छोटे भाई, प्रेमिका, दादी, चाचा-चाची समेत 6 लोगों को मार डाला है.

 

इसे भी पढ़े :-नशे में धुत दूल्हे ने सहेली को पहना दी वरमाला, दुल्हन ने मारा चांटा, शादी से किया इंकार, जमकर चले लात घूंसे

अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या : इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपी अफ्फान पेरूमाला का रहने वाला है. जब वह पुलिस स्टेशन पहुंचा, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका मुकन्नूर की रहने वाली फरजाना नाम की महिला के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसे अफ्फान के परिवार वालों ने स्वीकार नहीं किया था. युवक इस बात से नाराज था. इसलिए उसने तीन अलग-अलग जगहों पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

See also  राजस्थान ग्रेड-4 भर्ती 2025: उत्तर कुंजी जारी, 53,749 पदों के लिए करें डाउनलोड

 

 

इसे भी पढ़े :-पति-पत्नी का अपहरण, जनपद सदस्य जितने के बाद हुई घटना, फ़ोन बंद

 

 

5 की हो गई मौत

अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या :  अफ्फान ने छोटे भाई अहसान, प्रेमिका फरजाना, दादी सलमा, चाचा लतीफ, चाची शाहिदा और अपनी मां शमीना पर हमला किया. इनमें से 5 की मौत हो गई और अफ्फान की मां अस्पताल में भर्ती है. दरअसल अफ्फान और फरजाना का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन दोनों के रिश्ते के लिए अफ्फान के घर वाले राजी नहीं थे. इसलिए एक दिन अफ्फान ने फरजाना को बुलाया और अपनी दादी के घर पहुंचा.

 

 

सबसे पहले दादी को मारा

अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या : दादी ने भी अफ्फान और फरजाना के रिश्ते को कबूल नहीं किया. अफ्फान के पास पैसे नहीं थे. उसने अपनी दादी से सोना गिरवी रखने के लिए कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद अफ्फान ने सबसे पहले अपनी दादी को मौत के घाट उतारा. इसके बाद उसने फरजाना को भी मार डाला. इसके अलावा उसने अपने चाचा की हत्या संपत्ति को लेकर किसी विवाद के चलते की और फिर भाई को भी मार और मां पर भी हमला किया.

See also  अरावली पर क्यों दिल्ली से राजस्थान तक छिड़ा विवाद, क्या हैं बढ़ती चिंताएं?

 

इसे भी पढ़े :-काॅलेज के 12 कर्मचारियों ने मांगी इच्छा मृत्यु, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा आवेदन, 33 माह से नहीं मिला वेतन

 

अफ्फान के पिता ने क्या बताया?

अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या : अफ्फान के पिता अब्दुल रहीम ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, लेकिन यह उसके बेटे के लिए चिंता की बात नहीं थी. क्योंकि वह छह महीने के लिए विजिटिंग वीजा पर सऊदी गया था और हाल ही में खुशी-खुशी वहां से वापस लौटा था. हालांकि इन हत्याओं की असल वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अफ्फान का इलाज भी कराया जा रहा है.

 

बारात के समय आ धमका प्रेमी, घोड़ी पर था दूल्हा प्रेमी ने किया तमाशा, देखे विडियो