लाठी से पीटकर कर दी पति की हत्या : झारखंड के गुमला से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पति का कुसूर इतना था कि वह घर में बैठकर शराब पी रहा था. पत्नी ने इसके लिए मना किया. लेकिन वह नहीं माना. उसके बाद गुस्साई पत्नी ने पति को तब तक लाठियों से पीटा, जब तक उसकी मौत न हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार क्या.
इसे भी पढ़े :-बलौदा बाजार हिंसा : रिहा हुए भीम आर्मी प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े, चीफ ने दी बधाई
लाठी से पीटकर कर दी पति की हत्या : पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि मृतक पति शराब पीने का शौकीन था. घर की माली हालत खराब थी. उनके तीन बच्चे हैं, जो नाबालिग हैं. पत्नी मेहनत मजदूरी कर घर का खर्चा चला रही थी. वारदात के बाद उनके नाबालिग बच्चों पर मुसीबत आ गई है. उनके पिता की मौत हो गई और मां गिरफ्तार हो गई है.
इसे भी पढ़े :-जांजगीर : शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा, 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से 1 की मौत, 2 गंभीर
शराबी पति, पत्नी करती थी मजदूरी
लाठी से पीटकर कर दी पति की हत्या : घटना गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के बेदोरा पंचायत के बसाइरटोली गांव की है. यहां रहने वाले अजीत रौतिया शराब का शौकीन था. उसकी पत्नी सविता देवी पति की इस हरकत से परेशान रहती थी. उनके तीन बच्चे हैं, घर की माली हालत खराब होने से उनके गुजर बसर में दिक्कत आ रहीं थीं. घर का खर्चा चलाने के लिए सविता मेहनत मजदूरी करती है. उधर, अजीत पूरे दिन शराब का सेवन करता था, सविता इसको लेकर उसे मना करती थी. लेकिन वह शराब छोड़ने के बजाय, काम धाम छोड़कर घर में ही बैठकर शराब पीने लगा.
इसे भी पढ़े :-शिल्पा शेट्टी की शाही शादी, पहनी थी 3 करोड़ की अंगूठी और 50 लाख की साड़ी, एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपये
लाठी से पीटकर कर दी पति की हत्या : घटना वाले दिन पति अजीत घर में रखा राशन और बाकी समान बेच कर उससे शराब खरीद लाया. वह घर में ही बैठकर शराब पीने लगा. जब काम से वापस लौटी पत्नी सविता ने यह सब देखा, तो उसका आपा खो दिया. दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया. गुस्से में आकर पत्नी सविता देवी ने घर में रखी लाठी उठाकर उसे पीटना शुरू कर दिया. उसने पति के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सविता को गिरफ्तार किया है.
कक्षा 9वीं की छात्रा की 11वीं मंजिल की बिल्डिंग से गिरकर मौत, हत्या या आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस