अकलतरा मुरलीडीह सील, ग्राम पंचायत कर रहा गांव की निगरानी

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा का ग्राम पंचायत मुरलीडीह में संक्रमित मिलने के बाद से गांव को सील कर दिया गया है | ग्राम पंचायत द्वारा गांव की सतत निगरानी भी की जा रही है | प्रशासन की टीम भी लगातार गांव गांव का दौरा कर रही है |

ग्राम पंचायत के सरपंच कमलेश पाटले ने बताया की कुछ दिनों पूर्व गांव के एक बुजुर्ग की कोरोना से रायपुर के हॉस्पिटल में मौत हुई थी, जिसके सम्पर्क में आने से गांव के लोगों में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है |   हरेली त्योहार के दिन से ग्राम पंचायत मुरलीड़िह से जुड़ा मुख्य सड़क अमोरा मार्ग व अकलतरा मुख्य मार्ग को पूरी से बन्द कर दिया गया है। ग्राम पंचायत के द्वारा रोज मुनादी करवाया जा रहा है। और घर पर रहने की अपील की जा रही है। ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि यहाँ अब  तक 18 मरीज मिले हैं जिनका इलाज कोविड अस्पताल में जारी है।  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 23 तरीख को फिर से संपर्क में  40 लोगो का  जांच कर सैम्पल लैब भेजा गया है। गांव के सरपंच भी एक संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आ गया था जिससे सरपंच पति पत्नी का  सैंपल लिया गया जिनका जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है।

See also  मोहर्रम के अवसर पर 29 जुलाई को शुष्क दिवस घोषित

सरपंच श्री पाटले ने बताया की गांव मे बढ़ते मरीजो को देखते हुए  शासन प्रशासन के टीम गांव पहुँच कर गली मोहल्ले का भम्रण करते हुऐ  लोगो को घर पर रहने के लिए हिदायत देते हुए समझाईस दी है | जिसमें एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह, तहसीलदार आकाश गुप्ता व अकलतरा थाना प्रभारी रविन्द्र अंनत समेत स्टॉप  शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया की  अकलतरा थाने  से दो पुलिसकर्मियों की  बाकायदा गांव में ड्यूटी लगाया गया है  बावजूद भी गांव के कुछ लोग अपने हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं  बार-बार समझाने के बाद भी आए दिन गांव में नियमों की अनदेखी की जा रही है।