Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा का ग्राम पंचायत मुरलीडीह में संक्रमित मिलने के बाद से गांव को सील कर दिया गया है | ग्राम पंचायत द्वारा गांव की सतत निगरानी भी की जा रही है | प्रशासन की टीम भी लगातार गांव गांव का दौरा कर रही है |

सरपंच श्री पाटले ने बताया की गांव मे बढ़ते मरीजो को देखते हुए शासन प्रशासन के टीम गांव पहुँच कर गली मोहल्ले का भम्रण करते हुऐ लोगो को घर पर रहने के लिए हिदायत देते हुए समझाईस दी है | जिसमें एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह, तहसीलदार आकाश गुप्ता व अकलतरा थाना प्रभारी रविन्द्र अंनत समेत स्टॉप शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया की अकलतरा थाने से दो पुलिसकर्मियों की बाकायदा गांव में ड्यूटी लगाया गया है बावजूद भी गांव के कुछ लोग अपने हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं बार-बार समझाने के बाद भी आए दिन गांव में नियमों की अनदेखी की जा रही है।