मेरे कान नहीं बज रहे तेरा मुंह बज रहा है, दो युवकों में भयंकर बहस, देखें विडियो

0
35

Delhi Metro Fight Video: डीएमआरसी (DMRC) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच-गाना, मार-कूटाई का वीडियो अक्सर ही वायरल होता रहता है. दिल्ली मेट्रो में कभी अश्लीलता दिखती है तो कभी रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें. सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है और जमकर भड़ास निकाली है.

 


इसे भी पढ़े :-स्टेज पर दुल्हन को करने लगा किस, शरमाई दुल्हन ने फेरा मुंह, यूजर ने लिखा युवा पीढ़ी ने कर दिया सत्यानाश


 

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक भयंकर बहस कर रहे हैं. उनमें एक तो सीट पर पांव रखकर बैठकर आराम से लड़ रहा है. वहीं, दूसरा युवक कहता है- “मैंने कुछ नहीं कहा, तेरे कान बज रहे हैं.” इस पर पहला युवक कहता है- “मेरे कान नहीं बज रहे तेरा मुंह बज रहा है. फिर दूसरा व्यक्ति कहता है- पहले ठीक से बैठ. पहला जवाब देता है- क्यों सुनूं तुम्हारी, तुम कहीं के प्रधान लगे हो?” उनकी बातचीत यहीं नहीं रुकती.

 


इसे भी पढ़े :-युवक एक साथ 2 लड़कियों से कर रहा था प्रेम, शादी के दबाव पर एक किया विवाह, तो दूसरे ने भेजा जेल 


 

 

एक दूसरे पर भड़के युवक

वीडियो में आगे दूसरा शख्स कहता है- “गधे का बच्चा”. फिर पहला जवाब देता है- तू होगा गधे का बच्चा. इतने में एक सीआईएसएफ का कर्मचारी वहां पहुंचता और वीडियो वहीं खत्म हो जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जिसपर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.

 


इसे भी पढ़े :-मस्ती कही बन ना जाए जानलेवा, बाइक पर 12 बच्चों के साथ निकले सैर पर, सभी की जान जोखिम में, देखें विडियो


 

 

वीडियो देख भड़के यूजर्स

वीडियो देख यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो को महाभारत का मैदान बना रखा है.” एक और यूजर ने लिखा,  “तमीज से बैठना क्या होता है.” वहीं, एक और यूजर ने लिखा,  “दिल्ली के लोग थोड़े पागल वागल नहीं हैं…”

 


इसे भी पढ़े :-70 का दूल्हा और 20 की दुल्हन, शादी का विडियो वायरल, यूजर ने कहा इस प्यार को क्या नाम दूं