VIDEO जांजगीर जिला से नाबालिक को भागने वाला आरोपी गिरफ्तार, रायगढ़ से लड़की बरामद

Johar36garh (Web Desk)|दिनांक 18.6.20 को प्राथी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17.3.20 को उसकी नाबालिग भांजी को अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर अपहरण कर ले गया हैं कि रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध क्र.252/20 धारा 363 भा द वी कायम कर विवेचना में लिया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा श्रीमती पारुल माथुर (भा. पु से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री बी एस खूंटियां के द्वारा अवयस्क बालिका को अविलब बरामद कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था जिसके पालन में आरोपी एवं अपह्रत की पतासाजी की जा रही थी दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर दिनाक 2.9.20 को अपहत नाबालिग बालिका को आरोपी मनोहार चौहान के कब्जे से ग्राम संडा जिला रायगढ़ से बरामद कर प्रकरण में पीड़िता के कथन अनुसार धारा 366क,376 भा द वी 4 पोक्सो एक्ट 2012 जोड़कर आरोपी मनोहर चौहान पिता हीरालाल उम्र 25 वर्ष निवासी संडा थाना बरमकेला जिला रायगढ़ को दिनांक 3.9.20 को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय पोक्सो एक्ट सक्ति न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे ,उप निरीक्षक गोपाल सतपथी ,आर. भुनेश्वर गर्ग महिला सैनिक प्रेम कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

See also  राहुल को बचाने वाले की फूल-माला व शॉल-श्रीफल के साथ सम्मान, रेस्क्यु आपरेशन के बाद हर तरफ खुशी का माहौल