Breaking : जांजगीर जिला में नाबालिक की अपहरण के बाद चाकू की नोक पर बलात्कार, आरोपी फरार

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक 15 वर्षीय लड़की की मंगलवार की रात अपहरण कर चाकू की नोक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया|  सुबह किसी तरह घर पहुंचने के बाद गांव वालों की मदद से थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज़ कराई |  आरोपी गांव का शादीशुदा युवक है | पुलिस में  शिकायत की सूचना के बाद से वह फरार हो गया है | पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है | घटना मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पंचायत कोनारगढ़ दर्रापार की है।

मिली जानकारी अनुसार कोनारगढ़ में मंगलवार की लगभग 1 बजे घर में सो रही 14 वर्षीय लड़की को अपहरण कर घर से दूर ले जाकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया| घटना के दौरान युवक ने लड़की के मुँह को कपडे से बांध दिया था | घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने बाइक में बैठकर घर के कुछ दूर में छोड़ कर फरार हो गया | लड़की घर पहुंचने के बाद गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वह मुलमुला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज़ कराई |

See also  ट्रेनों के जनरल डिब्बे में यात्रियों के लिए पैर रखने की जगह नहीं, दरवाजे के ऊपर बैठकर यात्रा करने को मजबूर यात्री

लड़की ने शिकायत में बताया की आरोपी घर में घुसकर उसे हाथ पर करेंट लगाया, जिसके बाद वह नींद से जगी| युवक ने उसके गले पर रुमाल से बन्द दिया और बाइक में बैठा कर मल्हार रोड की तरफ ले जाकर सड़क किनारे नाबालिक लड़की के साथ चाकू के नोक पर बलात्कर किया गया । नाबालिक लड़की के माता पिता बाहर रहते है।  आरोपी सुनेपन  का फायदा उठाकर  वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपी गौरीशंकर कश्यप पिता जनक राम कश्यप उम्र 30  वर्ष निवासी कोनारगढ़ चमरीपारा है| आरोपी की पहले ही दो शादी हो चुकी  है और वो मस्तूरी का हाइवा चलाता है। आरोपी  ड्राइवर है। आरोपी घटना के बाद अपने  हाइवा को चलाते हुए बनाहिल की ओर जा रहा था जिसे तिवारी  पेट्रोल पंप के पास छोड़कर फरार हो गया है। मुलमुला पुलिस ने हाइवा को अपने कब्ज़े में लेकर पीड़िता नाबालिक लड़की का बयान लेकर जांच में जुटी । मुलमुला पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर अपराध क्रमांक 214, धारा 450, 363, 366 क 376 , 4 पॉस्को एक्ट  के तहत मामला दर्ज किया गया है।

See also  Janjgir : कंबल से लिपटा एक बच्चा और युवती की लाश,  निर्वस्त्र अवस्था में था युवती का शव, हत्या कर फेंकी लाश, जांच में जुटी पुलिस