Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम मेकरी में एक शराबी युवक ने नाबालिक युवती से छेड़छाड़ की| विरोध करने पर उसके माँ से भी मारपीट की और उसे धक्का दे कर ज़मीन पर गिरा दिया | प्रार्थियां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ के ग्राम मेकरी में 16 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे नाबालिक युवती घर के बाहर लगे बोरिंग में पानी भरने गई थी | इसी दौरान गांव के जयपाल खरे नशे में धुत होकर वहां आया और युवती से गाली गलौच करने लगा, जब इसका विरोध किया तो बेज्जती करने की नियत से नाबालिक युवती का हाथ पकड़ लिया| आवाज सुनकर युवती की माँ जब वहां पहुंची और इसका विरोध करने लगी तो युवक ने उसको जान से मारने की धमकी देते हुए गन्दी-गन्दी गाली दी और उसे धक्का दे कर ज़मीन पर गिरा दिया | जिससे उसके सर पर चोट आ गई |
प्रार्थिया की शिकायत पर आज पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 294, 323, 506,294 8 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज़ किया है |